तैमूर और डिंग ने बनाई विश्व कप सेमी फ़ाइनल में जगह
24/09/2019 -कांति मनसीस्क ,रूस में चल रहे विश्व कप के राउंड 5 के क्लासिकल मुकाबलो के बाद विश्व नंबर 3 चीन के डिंग लीरेन और अजरबैजान के तैमूर रद्ज्बोव सेमीफ़ाइनल में पहुँच गए है । डिंग लीरेन नें आज रूसी दिग्गज अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को पराजित किया तो तैमूर नें अमेरिकन प्रतिभा जेफ्री क्षियांग को 1.5-0.5 से मात देते हुए अंतिम चार में अपना स्थान तय कर दिया । हालांकि दोनों को अभी उनके प्रतिद्वंदीयों के नाम पाने के लिए टाईब्रेक का इंतजार करना होगा क्यूंकी अर्मेनिया के लेवान अरोनियन और फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव के बीच तो रूस के निकिता वितुगोव और चीन के यू यांगी के बीच मुक़ाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा और अब कल वह टाईब्रेक के मुक़ाबले खेलेंगे । डिंग का मुक़ाबला या तो निकिता या फिर हमवतन यू यांगी से होगा जबकि तैमूर या तो अरोनियन या फिर मेक्सिम से मुक़ाबला खेलेंगे ! पढे यह लेख